5 दिवसीय योग शिविर सम्पन्न, सम्मानित किये गये योग गुरू
https://www.shirazehind.com/2019/11/5_78.html
जौनपुर।
बिहारी महिला पीजी कालेज मछलीशहर में चल रहे 5 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण
शिविर के समापन पर योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा
भारत पतंजलि ने बीएड की छात्राओं को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन,
त्रिकोणासन, उष्ट्रासन, चक्रासन, हलासन, मण्डूकासन, शशकासन, गोमुखासन,
वक्रासन, वज्रासन, भस्त्रिका, कपालभाति सहित तमाम आसनों व प्राणायामों का
क्रियात्मक अभ्यास कराते हुये उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया।
इस दौरान विभाग के डा. संजय कुमार, डा. सुशील मिश्रा, डा. संजीव चतुर्वेदी
ने योग प्रशिक्षक राज योगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर
डा. विनय यादव, डा. विजय कुमार सहित तमाम अध्यापकगण मौजूद रहे।