हज यात्रा फार्म की तिथि 5 दिसंबर तक बढ़ाई
https://www.shirazehind.com/2019/11/5_14.html
जौनपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया के ट्रेनर व जिला हज समिति के सदस्य अलहाज शाह मोहम्मद तारिक एडवोकेट के आवास पर अलहाज हकीम ए एम नश्तर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला हज समिति के सदस्यों के अलावा शहर के मानिंद लोगों ने हिस्सा लिया और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 100ः ऑनलाइन व्यवस्था पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शाह मोहम्मद ने बताया कि इस वर्ष 100ः ऑनलाइन व्यवस्था के कारण दूरदराज व देहात के लोगों को आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साइबर चलाने वाले भी ऑनलाइन व्यवस्था व हज गाइड लाइन से अनभिज्ञ हैं और जो फार्म भरे भी गए हैं कम जानकारी के कारण अधूरे हैं और उसका कवर नम्बर जनरेट नहीं हो पा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि साइबर वालों के गाइडलाइन की जानकारी नहीं है। बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 5 दिसंबर तक कर दी गई है। उन्होंने अपील किया है कि जिस हज यात्रियों का आवेदन करना है वह सीधे तौर पर जिला हज ट्रेनर द्वारा चलाए जा रहे हज फैसिलेसन सेंटर पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने हज कमेटी ऑफ इंडिया से अपील की है कि ऑनलाइन आवेदन के साथ साथ मैनुअल व्यवस्था को भी कायम रखें जिसमें दूरदराज व शहर से दूर देहात वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। बैठक में आरिफ मोहम्मद, अहमद निसार जौनपुरी, हाजी मुबश्शर, नूर मोहम्मद, हाजी अजमत, सोहराब गरीब, अंसार साबिर, फिरोज अहमद, नदीम हैदर, जावेद महमूद, निसार अजीजुद्दीन, अब्दुल अहद मुन्ने, मजहर आसिफ, हाजी आसिफ महबूब, रेयाज आलम आदि लोग मौजूद रहे । बैठक का संचालन शाह मोहम्मद तारिक ने किया।