भाविप के प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में 4 बच्चे आये अव्वल
https://www.shirazehind.com/2019/11/4_8.html
जौनपुर।
भारत विकास परिषद के बैनर तले आयोजित प्रान्त स्तरीय भारत को जानो क्वीज
प्रतियोगिता में तमाम बच्चे विजेता हुये। चयनित बच्चे सन जान्स पब्लिक
स्कूल में अध्ययनरत हैं। परिणाम के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में रघुवंश तिवारी
कक्षा 7 व कृष्णानन्द तिवारी कक्षा 8 और वरिष्ठ वर्ग में उज्ज्वल ठाकुर
कक्षा 9 व आयुष गिरि कक्षा 9 हैं। बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में जनपद के
16 विद्यालय शामिल रहे जो जय माता दी स्कूल परमानतपुर में सम्पन्न हुआ। इस
आशय की जानकारी देते हुये संस्थाध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि कर्म ही
पूजा है। कर्म करें लेकिन फल की इच्छा न करें। बच्चों को बधाई देते हुये
उन्होंने कहा 9 नवम्बर को प्रान्त में परीक्षा में भाग अवश्य लें। इस अवसर
पर भृगुनाथ पाठक, शरद पटेल, यूपी सिंह, अमित निगम, महेन्द्र प्रताप चौधरी,
दिलीप जायसवाल, राजेन्द्र निगम, सजीव जायसवाल, डा. आशुतोष सिंह, अतुल सिंह
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरि ने सभी के
प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।