दावा/आपत्ति करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बरः एडीएम
https://www.shirazehind.com/2019/11/26.html
जौनपुर। उप जिला
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार द्वारा
स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम को
संशोधित किया गया है जिसमें स्नातक/शिक्षक नामावली में नाम सम्मलित करने
हेतु फार्म 18 व 19 में आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर,
निर्वाचक नामावली के मुद्रण का कार्य 5 दिसम्बर, निर्वाचक नामावली का
आलेख्य प्रकाशन 10 दिसम्बर, दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 से
26 दिसम्बर, प्राप्त दावा/आपत्ति का निस्तारण तथा पूरक के मुद्रण 10
जनवरी, निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 16 जनवरी निर्धारित किया गया
है। उन्होंने समस्त अर्ह मतदाताओं द्वारा स्नातक/शिक्षक नामावली में नाम
सम्मिलित किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप 18 व 19 पर आवेदन पूर्व में
निर्धारित समस्त पदाभिहित स्थलों यथा खण्ड विकास कार्यालयों, निर्वाचक
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों (तहसील कार्यालय) एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी कार्यालय पर 20 नवम्बर तक कार्य दिवस के दौरान जमा किया जा सकता
है।