जमीन दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी , दो पर केस

जौनपुर।  बरसठी थाना क्षेत्र के गोठाव गांव के शिक्षक से ठगी करने के मामले में कोर्ट के आदेश के 15 दिन बाद पुलिस ने दो लोगों पर जालसाजी-धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। शिक्षक से ठगों ने जमीन दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी कर गायब हो गये। शिक्षक ने पुलिस से कई बार मामले की शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट ने पुलिस को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश जारी किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी-कूटरचित का मुकदमा दर्ज कर जालसाजों को खोजने में लगी है।   गोठांव गांव के शिक्षक महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बीते वर्ष 2016 में भदोही जिले के सराय कंसराय निवासी आशीष विश्वकर्मा व राजेश विश्वकर्मा को अंकलेश्वर सिटी गुजरात मे जमीन दिलाने का झांसा देकर दो वर्ष पूर्व 25 लाख रूपए ले लिए। शिक्षक ने दोनों को एक बार मे 12 लाख 20 हजार रूपये काशी गोमती बैंक की शाखा परियत से पैसा ट्रांसफर किया था और 2 लाख रुपए एडवांस दिया था बाकी रूपये कैश में दिया था। उसके बाद से दोनों युवक आनाकानी करने लगे और अब फोन भी उठाना बन्द कर दिये है। दोनों जालसाज युवक थाना गड़खोल के अम्बिकानगर पाटिल अंकलेश्वर सिटी गुजरात मे रहते है। कई बार वहाँ जमीन दिलाने के लिए बुलाया गया जाने पर दोनो नही मिलते थे। जब पीड़ित शिक्षक ने जमीन के कागजात फोटोग्राफ के बारे में पता लगाया तो पता चला कि जो कागजात दोनों ने दिखाया था वह फर्जी और कूटरचित थी ऐसी कोई जमीन दिखाए गए कागजात के स्थान पर इन दोनों के नाम नही थी। शिक्षक ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस से लेकर एसपी तक को दी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। शिक्षक ने थक हारकर न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने साक्ष्य के आधार पर बीते 15 अक्टूबर को दोनो ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। आरोप है कि, कोर्ट का आदेश आने के बाद भी पुलिस मामले को दबाए रखा। 15 दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Related

news 4444996156668992486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item