हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 23 को
https://www.shirazehind.com/2019/11/23_15.html
जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह
बाबा का सालाना उर्स 23 नवम्बर दिन शनिवार को नगर के ख्वाजगी टोला स्थित
बाबा के मजार प्रांगण में सम्पन्न होगा। उक्त आयोजन पर चादरपोशी के साथ
जलसा-ए-सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरा होगा जहां खेताब मौलाना हजरत हाशिम
कानपुरी फरमायेंगे। अराकीन कमेटी हजरत इस्माइल शाह के बैनर तले आयोजित
कार्यक्रम में वसीम रामपुरी, एहसान शाकिर जीयनपुरी, शाह खालिद मऊ सहित तमाम
हस्तियों की उपस्थिति रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने
समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की
अपील किया है।