आपत्तियों/शिकायतों की अन्तिम तिथि 16 नवम्बरः डीआईओएस
https://www.shirazehind.com/2019/11/16_11.html
जौनपुर। जिला
विद्यालय निरीक्षक ने समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/इण्टर कालेज को अवगत
कराया कि परिषदीय परीक्षा वर्ष 2020 हेतु चयनित परीक्षा केन्द्रों
(विद्यालय छात्र आवण्टन सहित) का निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर
प्रदेश प्रयागराज द्वारा करने के उपरान्त 11 नवम्बर को आनलाइन करने हेतु
परिषद की वेबसाइड पर अपलोड किया जाना है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइड
पर अपलोड की गयी विद्यालयों के आवण्टन सहित केन्द्र निर्धारण की सूची का
परीक्षण सभी सम्बन्धित प्रधानाचार्यों द्वारा कर लिया जाय। यदि आवश्यक हो
तो केन्द्र निर्धारण एवं छात्र आवण्टन से सम्बन्धित आपत्तियों/शिकायतों से
सम्बन्धित प्रत्यावेदन को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
आपत्तियों/शिकायतों को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में भी प्राप्त
कराया जा सकता है। आपत्तियों/शिकायतों को प्रेषित करने/प्राप्त कराने की
अन्तिम तिथि 16 नवम्बर को सायं 5 बजे तक निर्धारित की गयी है। निर्धारित
समय के पश्चात् किसी भी प्रकार की आपत्ति/शिकायत को स्वीकार किया जाना
सम्भव नहीं होगा।