पूविवि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 16 नवम्बर से
https://www.shirazehind.com/2019/11/16.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 16 से 18 नवंबर तक अत्याधुनिक तकनीक के लिए अल्ट्रासोनिक्स एवं पदार्थ विज्ञान विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के 300 वैज्ञानिक, शिक्षाविद एवं शोधार्थी प्रतिभाग कर रहे है। विश्वविद्यालय में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला, अल्ट्रासोनिक सोसाइटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली एवं प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान पीयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है। संस्थान के निदेशक डा0 प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सम्मेलन में अत्याधुनिक तकनीक के विकास में अल्ट्रासोनिक एवं पदार्थ विज्ञान के योगदान पर विशेष शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ गिरिधर मिश्र ने बताया कि फिजियोथेरपी, कैंसर के निदान और शल्य चिकित्सा में अल्ट्रासोनिक का अनुप्रयोग होता है। इसे मानव कल्याण के लिए और प्रभावी कैसे बनाया जाय इस पर वैज्ञानिक एवं शोधार्थी गंभीर चिंतन करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन विषयों पर शोध कर रहे ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक अपने अनुसंधानों से एक दूसरे को परिचित कराएंगे तथा इन शोध परिणामों को प्रभावी बनाये जाने के साथ बायोमेडिकल साइंसेज और नैनो विज्ञान आदि के समसामयिक उपयोगों तथा उपायों पर भी चर्चा करेंगे । इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और विदेश से यूके , फ्रांस, अमेरिका और नेपाल आदि देशों के वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में इन तीन दिनों में छह समानांतर सत्र एवं 60 विशेष व्याख्यान आयोजित होंगे। तीन सौ से अधिक शोध पत्र प्रकाशन हेतु अभी तक प्राप्त हो चुके हैं। विश्वविद्यालय पूरी गर्मजोशी के साथ इस वृहद् आयोजन की सफलता हेतु जुटा हुआ है। सम्मेलन के संचालन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा0 राजाराम यादव ने समिति का गठन किया है। इसमें अध्यक्ष प्रोफेसर बीबी तिवारी, सह अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह तथा डा0 राजकुमार, संयोजक डॉ गिरिधर मिश्र एवं आयोजन सचिव डा0 पुनीत धवन है।