डीएम-एसपी के आश्वासन पर 15 नवम्बर का ‘जौनपुर बन्द’ स्थगित
https://www.shirazehind.com/2019/11/15_14.html
जौनपुर। सर्राफा व्यवसायी के साथ गत दिवस हुई लूटपाट को लेकर सर्राफा
व्यवसाइयों सहित जनपद के समस्त व्यापार मण्डलों द्वारा 15 नवम्बर को होने
वाले जौनपुर बंद को लेकर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने अपने आवास पर सभी के साथ
बैठक किया। इस मौके पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्षों इन्द्रभान सिंह,
दिनेश टण्डन, श्रवण जायसवाल, इण्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के
जिलाध्यक्ष विनय बरौतिया, महामंत्री मधुसूदन बैंकर सहित तमाम व्यापारी नेता
मौजूद रहे। इस दौरान बीते 30 अक्टूबर को कलेक्टेªट तिराहे के पास स्थित
महालक्ष्मी ज्वेलर्स से हुई लूटपाट को लेकर 15 नवम्बर को जौनपुर बंद पर
चर्चा की गयी। साथ ही जहां जिलाधिकारी श्री सिंह ने जहां जौनपुर के
व्यापारियों के धैर्य एवं सहयोग की प्रशंसा किया, वहीं आरक्षी अधीक्षक
रविशंकर छवि ने आश्वासन दिया कि उक्त लूटपाट की शीघ्र ही पर्दाफाश कर लिया
जायेगा। अयोध्या प्रकरण सहित तमाम त्योहारों को लेकर कुछ विलम्ब जरूर हुआ
है लेकिन पुलिस टीम लगी हुई जो शीघ्र ही सफल हो जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी व
आरक्षी अधीक्षक ने 15 नवम्बर को जौनपुर बंद को स्थगित करने की बात कही जिस
पर सभी ने अपनी सहमति जतायी। इस अवसर पर पीड़ित व्यवसायी सुरेश सेठ, गुड्डू
सेठ, अनवारूल हक, संजीव साहू, सुनील चौरसिया सहित तमाम व्यापारी नेता
मौजूद रहे।