14 नवम्बर को होगा सामूहिक विवाह, तैयारी शुरू

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर गठित समिति अपनी तहसील के अंतर्गत जो भी विकासखंड पर या नगर पालिका नगर पंचायत में शादी के लिए आवेदन आए हैं उनकी सब की जांच करें और जो पात्र हैं उनको 14 नवम्बर को सामूहिक विवाह में सामूहिक विवाह के लिए आमंत्रित करें साथ ही साथ आज ही हर हाल में एसडीएम और सीओ अपनी तहसील के गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाकर उनको भी इस कार्यक्रम से अवगत करा दें तथा उनसे भी इस कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए अनुरोध करें। उनसे यह भी अनुरोध करे की जो भी चाहे वह वर वधु को आशीर्वाद और भेट दे सकते हैं। उनको  इस आयोजन में सपरिवार उपस्थित होने के लिए आमंत्रित भी करें। इसका भी आकलन करे कि कितनी शादी कराने वाले ब्राह्मणों एवं मौलवियों की आवश्यकता होगी, जिसकी व्यवस्था भी समय से कर ले। शादी के लिए स्थान चिन्हित करें तथा वहां पर टेंट आदि और खाने की व्यवस्था भी अच्छे से की जाए। शासनादेशानुसार जो सामान दिया जाना है और जो उनके खाते में धनराशि भेजी जानी है उसकी भी व्यवस्था नियमानुसार की जाए। भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित कराये जाए। मुख्य विकास अधिकारी पूरे जिले के लिए नोडल अधिकारी होंगे। सभी उपजिलाधिकारी क्षेत्र के  मंत्री एवं  विधायक गण से इन शादियों के शामिल होने हेतु अनुरोध कर ले। पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष इन शादियों में आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध करें।

Related

news 2532909036081712779

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item