14 नवंबर को अनुदानित कॉलेजों में अवकाश
https://www.shirazehind.com/2019/11/14.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के 14 नवंबर को होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अनुदानित कॉलेजों में उस दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है । कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अनुरोध पर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के समस्त अनुदानित (वित्तपोषित) कॉलेजों में 14 नवम्बर को अवकाश घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में अवकाश सम्बन्धी आदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।