D.M ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा

जौनपुर।  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने गुरुवार को जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी नदी के तटवर्ती गांवों का दौरा किया। वह मीरगंज के चितांव के रास्ते भटेवरा गांव पहुंचे। यहां पर बसुही नदी के उफान की वजह से बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित हुए हैं। डीएम ने सरोज बस्ती, अनुसूचित जाति बस्ती व यादव बस्ती में पहुंच बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान 24 लोगों को चिन्हित किया किया गया।
उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से जिसका भी कच्चा मकान गिरा है उसे दैवीय आपदा राहत कोष से मदद दी जाएगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावितों के घर राशन सहित मिट्टी का तेल पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने प्रभावित लोगों के ठहराने का इंतजाम पंचायत भवनों व प्राथमिक विद्यालय में कराने को कहा।
डीएम जंघई मार्ग पर स्थित चौकीखुर्द गांव के पास अपना वाहन खड़ा कर एसडीएम मछलीशहर मंगलेश दुबे के साथ गावं का निरीक्षण किया। तकरीबन एक घंटे गांव में बिताने के बाद उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। बच्चों को स्कूल जाने में भारी मुसीबत
बरसात के बाद जगह-जगह भरे पानी से लोगों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। मड़ियाहूं क्षेत्र में मुख्यमंत्री समग्र गांव काजीपुर के बच्चों को विद्यालय गंदे पानी के बीच होकर जाना पड़ रहा है। स्वच्छता अभियान के नाम पर भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद भी न तो गांव की सूरत बदली और न ही सुविधाएं। गांव में न तो जल निकासी की व्यवस्था है और न ही सड़क की। ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव को लेकर कई बार शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार: बारिश की वजह से कई मोहल्लों में भरा पानी अभी तक नहीं निकल सका है। नगर के नंदलाल का पूरा, दुर्गा नगर, मंगल बाजार, बरईपार चौराहा, ईदगाह, मौर्य नगर, सराय यूसुफ स्थित कई घरों व दुकानों में गंदा पानी घुस गया है।

Related

news 7157329431019996825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item