अवैध दवा कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_99.html
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड
कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जनपद में हो रहे अवैध दवा व्यवसाय के साथ
नकली और गुणवत्ताहीन दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने के सम्बन्ध में वाराणसी
परिक्षेत्र के सहायक आयुक्त औषधि एके गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और नकली दवा
व्यवसाय पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि नकली और
गुणवत्ताहीन दवा का सबसे बड़ा स्रोत अवैध दवा कारोबारी हैं जो बिना वैध
लाइसेंस के जनरल स्टोर, किराना स्टोर, पशु आहार की आड़ में दवा और वैक्सीन
बेच रहे हैं। इसके अलावा जिले में कुछ अधिकृत दवा व्यवसायियों द्वारा
कोडीनयुक्त नशीली कफ सिरप और ट्रामोडोल जैसी प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री
की जांच तथा लाइसेंसधारी दवा व्यवसायियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने
के लिए डिस्काउंट की घोषणा की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग
की। इस मौके पर महामंत्री राजेन्द्र निगम, महेन्द्र गुप्ता, सुबास मौर्या,
दिलीप गुप्ता, संतोष मौर्या, राजय यादव आदि मौजूद थे।