सड़क हादसे में आधा दर्जन घायल
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_975.html
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाा क्षेत्र के जगदीशपुर में टेम्पा और ट्रक में भिड़न्त से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया , घायलो में तीन महिलायें व तीन पुरुष है जिसमे टैम्पो चालक की हालत व एक अन्य की हालत गंभीर नाजुक बनी हुई है जिसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। बताते हैं कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र जगदीषपुर रेलवे क्रासिंग के पास वाराणसी की ओर से तेज गति से ट्रक आ रहा था तथा जिला मुख्यालय से सवारी ले कर जलालपुर जलालपुर जा रहा टैम्पो का स्टेरिंग खराब हो गया और सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी हादसा और भी गम्भीर हो सकता था लेकिन सड़क के किनारे बिजली का पोल होने के कारण ट्रक पोल से टकरा गई जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बच गया, घटना की सूचना पर सीओ सिटी व स्थानीय थाने की फोर्स ने मौके पर जा कर टैम्पो व ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।