जलजमाव की समस्या का निराकरण करायें: डीएम
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_96.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क एवं जलभराव वाले स्थानो का स्थलीय निरीक्षण करके समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। जिन रिहायशी जगहोें पर पानी जमा हो वहां पम्प लगाके पानी निकलवाये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगहो पर प्रतिमा विसर्जन होना है वहां पर रस्सी लगवाये गाोताखोर एवं क्रेन की व्यस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने एक्स.इन पी.डब्ल्यू.डी. को निर्देश दिया कि जिन सड़को पर गड्ढे हो गये है उन्हे तत्काल भरवा दें । एक्स.इन विद्युत को निर्देश दिया कि लटक रहे तारो को ठीक कराये। किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू न करने को कहा। सभी अधिकारियों को स्पस्ट रूप से निर्देश दिया कि दिये गये निर्देशो को गम्भीरता से लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।