आनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

 जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। आनलाइन खरीदारी के फेर में तियरा गांव निवासी एक व्यवसायी ठगी का शिकार हो गया। साइबर जालसाजों ने उसके 1.24 लाख रुपये हड़प लिये। भुक्तभोगी व्यवसायी की तहरीर पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। 
उक्त गांव निवासी सराफा कारोबारी संदीप कुमार स्वर्णकार ने गत तीन अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से कुछ सामानों को खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिग कराई। पांच अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि आपकी बुकिग कैंसिल हो गई है। यदि पुन: बुकिग कराना चाहते हों तो अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप लोड करिये। ऐप लोड करते ही चार डिजिट की ओटीपी आई। जिसे उसने संदीप को कॉल कर पूछ लिया। इसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से तीन बार में एक लाख 24 हजार रुपये निकल गये। रुपये निकलने का मैसेज आते ही उसके होश उड़ गये। संदीप ने थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात जालसाज के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Related

news 8460679080072749006

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item