दुर्दशा का शिकार बना अंग्रेजों के जमाने का पुल

 जौनपुर  ।  विकासखंड बरसठी के अंतर्गत बबुरीगाँव  बेलौनाकला में अंग्रेजो के जबाने का बना   पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया हैं अभी तक इसकी मरम्मत के लिये   अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुंभ कर्णी निंद्रा में है । ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव का समय आता है नेता और मंत्री  इसकी चर्चा जोरो में शुरु कर देते है कि बस चुनाव जीतने के बाद पहला काम पुल बनवाना  होगा लेकिन बनवाने की बात तो कोसो दूर है देखने तक नही आते की इस गाँव के लोग किसी तरह से बास और बल्ली का टटरा बनाकर आवागमन करते है जबकि यहाँ से   हरद्वारी ,शेखनपुर ,बड़ेरी , मड़ियाहूं के लोग इसी पुल से आते और जाते है तो । जब इस ग्राम सभा के लोग लोकनिर्माण विभाग को आवेदन दिया तो जवाब मिलता है कि एक पुल से दूसरे पुल की नजदीकी होने के कारण यहा बड़ा पुल नही बन सकता । यहाँ रपटा पुल बन सकता है जैसे ही कोई बजट आयेगा उसके पश्चात कार्य किया जायेगा । ग्रामीणों का कहना है कि   अबतक कोई बजट ही नही आया जो कि 4 से 5 लाख की लागत से यह रपटा पुल बन जाये। ज्ञात हो  कि यह पुल बबुरीगाँव बेलौनाकला के उत्तरी छोर पर स्थित है और यह पूरी तरह से गिर चुका है आज तक कोई भी कर्मचारी बनाने की बात तो दूर देखने भी नही आया ।

Related

news 937768309320115773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item