दो जगहों से तीन लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_948.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के कोट गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक बंद घर के छह कमरों का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये से अधिक का सामान गायब कर दिया। चोरी की जानकारी पड़ोसियों को होने पर घर के मालिक व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर वापस चली आयी। दो माह पूर्व भी चोरों ने इसी घर को निशाना बनाया था, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका।उक्त गांव निवासी जय प्रकाश सिंह परिवार सहित मुंबई रहते हैं। चोर घर में किसी के न रहने का फायदा उठाकर छत के रास्ते सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर आंगन में दाखिल हुए और छह कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण समेत अन्य सामान उठा ले गए। फिलहाल चोरों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी है। सिकरारा के बथुआवर तिराहा स्थित किराने की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर नकदी समेत खाद्यान्न चुरा लिया। इसी प्रकार महराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिदा चैराहा स्थित मौर्या आटो पार्ट व मोबाइल की दुकान से चोरों ने नगदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। सवंसा गांव निवासी शिव प्रसाद मौर्य लोहिदा चैराहे पर आटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पर लगे लोहे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।