सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला एक और शिक्षक निलंबित
नन्हे मुन्ने बच्चो को शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा विद्यालयों पर तैनात किये तीन शिक्षको ने अपनी मर्यादा तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर देवी देवताओ के विरूध आपत्ति जनक पोस्ट किया है। यह मामला सामने आते ही हिन्दू संगठनो में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दिया है। उधर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डाॅ राजेन्द्र सिंह ने भी आरोपी शिक्षको को निलंबित कर दिया। आज सुईथाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बुमकहां में तैनात प्रदीप कुमार को सोशली मडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। उधर सोमवार को खुटहन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव ने अपने फेसबुक पर नवरात्र कके पहले दि नही मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया था उसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दूसरा मास्टर प्राथमिक मड़ियाहूं ब्लाक के रईया विद्यालय में तैनात अनिल दीप चौधरी है। उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करके तलास कर रही है।