भाजपा नेता के हमलावरों में एक गिरफ्तार

जौनपुर। बक्शा पुलिस ने भाजपा नेता आशीष जायसवाल पर गत दिवस किये गये जानलेवा हमले के आरोपियों में से एक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के केवटली गांव स्थित नगरदास कुटी से वापस लौटते समय रास्ते में नौपेड़वा बाजार निवासी भारतीय जनता युवाम मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। गम्भीर रूप से घायल भाजपा नेता के परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुये अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि हमलावरों की खोजबीन में लगी पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना में शामिल गोरियापुर निवासी सतीश यादव उर्फ मेंडिस मई रोड पर खड़ा है जो कहीं भागने की फिराक में है। उपनिरीक्षक आरडी यादव ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उधर घायल भाजपा नेता का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेण्टर पर चल रहा है।

Related

news 9170438552661380390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item