दुर्गापूजा महासमिति के नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ

जौनपुर।  श्री दुर्गापूजा महासमिति के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन  कोतवाली चौराहे पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि की उपस्थिति में कार्यक्रम अध्यक्ष विजय सिंह ‘बागी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। नियंत्रण कक्ष का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर माँ भगवती की चरणों में पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।   संरक्षक इन्द्रभान सिंह ‘इन्दू’ एवं विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि महासमिति के 40 वर्षो का धार्मिक, समाजिक कार्यो का अद्भुत समावेश समाज को नई दिशा प्रदान करते हुए संगठन को एक शक्ति प्रदान किया।  निर्णायक मण्डल के सात सदस्यों  डा0 राजेश जैन, डा0 संदीप पाण्डेय, दिनेश शुक्ला, चन्द्र शेखर जायसवाल, श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती प्रीति गुप्ता एवं श्रीमती अर्चना सिंह को पद और गोपनियता की शपथ जिलाधिकारी ने दिलाते हुये महासमिति की फाइल एवं बैच प्रदान किया।  पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि श्री दुर्गापूजा महासमिति   के संगठनात्मक शक्ति को देखते हुए मुझे यह पूर्ण रुप से विश्वास है कि शारदीय नवरात्रि महोत्सव एवं विसर्जन यात्रा सकुशल सम्पन्न होगा। पुलिस प्रशासन की तरफ से पूर्व की भांति पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने   कहा कि श्री दुर्गापूजा महासमिति जौनपुर को इस महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विगत वर्षो की भांति सफाई, विद्युत एवं विसर्जन की अच्छी व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास शासन स्तर से करुंगा।  , आरिफ हबीब, मुन्ना राजा,   नेयाज ताहिर शेखू, राजदेव यादव,   डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश जायसवाल, शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, विध्याचंल सिंह, श्रीकांत महेश्वरी, विशिष्ट सदस्य राधेकृष्ण ओझा, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अतुल गोपाल मिश्रा, संजय सिंह, विनोद कुमार यादव, अरविन्द बैंकर, नीरज सिंह, घनश्याम साहू, डा0 अतुल सिंह उपस्थित रहे।

Related

news 4572567226770268987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item