रोकण अधिकारी पर गवन करने का मुदकमा दर्ज

   जौनपुर। मछलीशहर  भारतीय स्टेट बैंक की   शाखा में कार्यरत रोकड़ अधिकारी के खिलाफ बैंक के शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस का दी गई तहरीर में बैंक अधिकारी पर ग्राहकों के खाते से 2 लाख 20 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया है। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया है कि बैंक शाखा में तैनात रहे पूर्व रोकण अधिकारी चन्द्र बहादुर गौतम ने अपने कार्यकाल के दौरान आधा दर्जन खाताधारकों के खाते से फर्जी तरीके से उनके खातों में जमा धनराशि निकाल ली है। जिसमें फोटो देवी के खाते से 75 हजार, अनीता देवी के खाते से 40 हजार , नगीना के खाते से 15 हजार , अमीना देवी के खाते से 25 हजार , मीरा देवी के खाते से 25 हजार और अमृता देवी के खाते से 40 हजार रूपया फर्जी अंगूठा निशान बनाकर और कुछ के हस्ताक्षर के जरिये स्वयं निकाल लिया है। यह भी आंशका व्यक्त की है कि आरोपी द्वारा उक्त के अलावा भी और लोगों के बैक खाते से धोखाधडी कर धन आहरित किया गया है। आरोपी द्वारा कूट रचना करके, छल और प्रपंचना से कुल आधा दर्जन खाता धारकों के खाते से फर्जी भुगतान लेने की पुष्टि हुई है। शाखा प्रबधक अरूण कुमार जायसवाल के अनुसार उक्त कैश अधिकारी की करतूत का खुलासा उपभोक्ताओं की शिकायत से हुआ। आरोपी तभी से फरार चल रहा है । जिन उपभोक्ताओं के खाते से धोखाधड़ी करके धनराशि निकाली गयी थी ।उनमें से अधिकांश को बैंक में शिकायत करने के बाद और जाचोपरान्त शिकायत सही पाने पर धनराशि वापस कर दी गयी है। कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने तहरीर दिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Related

news 5019684089091824643

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item