आदि शक्ति मां दुर्गा सहित अन्य की प्रतिमाएं जयघोष के बीच विसर्जित , देखिए झलकियां

 जौनपुर। जय माता दी, सच्चे दरबार की जय सहित अन्य जयघोष के बीच आदि शक्ति मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं। नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर बने कुण्ड में मंगलवार को दोपहर से प्रतिमाओ का विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ तो बुधवार को खबर लिखे जाने तक चलता रहा। इसके पहले सभी प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पर पहुंचकर शोभायात्रा के रूप में खड़ी हो गयीं जिसका उद्घाटन परम्परागतानुसार जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने पूजन-अर्चन के साथ माता रानी की आरती उतारी। तत्पश्चात् नारियल फोड़ने के साथ ही हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया जो सुतहट्टी बाजार, सब्जी मण्डी होते हुये कोतवाली चौराहे पर नियंत्रण कक्ष तक पहुंचे। यहां से पूरे मेले का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट एवं दयाराम गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।






Related

news 8869327493227033573

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item