विद्यालय में छुट्टा पशुओं को बंद कर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_881.html
जौनपुर। रामनगर विकासखंड के नेवादा गांव के ग्रामीण छुट्टा पशुओं के आतंक से अजीज आकर सैकड़ों की संख्या में गुरुवार की सुबह पशुओं को प्राथमिक विद्यालय नेवादा प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवादा प्रथम में बंद करके गेट पर ताला लगा दिए। तालाबंदी कर ग्रामीणों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए र प्रदर्शन किया। बच्चा दुबे, दीपू मिश्रा, दिनेश राजभर, सौरभ राजभर, अतुल जायसवाल, सुहेल शेख, फौजदार सिंह सहित अन्य लोगों का आरोप हैं कि छुट्टा पशुओं के आतंक से फसल सहित क्षेत्रीय लोग भी असुरक्षित है, कई बार इन पशुओं के आतंक को ग्रामीण को भी झेलना पड़ा। फसल भी पूर्ण रुप से पशु बर्बाद कर दे रहे हैं जिसकी सूचना कई बार एसडीएम मड़ियाहूं से लेकर कर्मचारियों तक दी गयी लेकिन कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट का ताला बंद करके गुरु वार की सुबह जमकर प्रदर्शन किये। विद्यालय पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे छात्र व छात्राएं गेट में ताला बंद होने के कारण बैरंग वापस हो गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवादा प्रथम के प्रधानाध्यापक सुशील दुबे विद्यालय पर पहुंचे तो वहां की स्थिति को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर मंगरु राम सहित 100 नंबर पर भी इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। दूरभाष पर ही एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्रा ने शाम तक सभी छुट्टा पशुओं को वहां से हटाने का आश्वासन भी दिया उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए। एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्रा ने बताया कि देर शाम तक सारे पशुओं को गौशाला में भेज दिया जायेगा।