योगाभ्यास स्वास्थ्य के लिए वरदान
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_877.html
जौनपुर। जन जन को स्वस्थ और निरोगी बनानें के उद्देश्य के तहत पतंजलि योग समिति के माध्यम से 16 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक सुबह एवं सायं पांच बजे से सात बजे तक किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर कालेज प्रतापगंज में आयोजित हो रहा है । विनय कुमार उपाध्याय ने बताया गया कि नियमित और निरन्तर ढंग से किया गया योगाभ्यास स्वास्थ्य के लिए वरदान है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और योगाभ्यास को माध्यम बनाकर इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है।पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि इस शिविर में साधकों को स्वस्थ से सम्बंधित रोगानुसार विविध प्रकार के आसन और व्यायामों सहित ध्यान का अभ्यास कराया जायेगा। साहब लाल यादव, विनोद सिंह,सतवन्त यदुवंशी, देशबंधु यादव,अशोक जायसवाल,समरजीत,नन्दलाल, कृपानिधि,राजेश सेठ,अशोक उमर वैश्य,आरबी सिंह,शोभनाथ यादव,चन्द्रसेन सिंह,रघुपति यादव,डा वीके शर्मा,शैलेन्द्र मिश्रा,रविन्द्र सिंह, अनील सेठ,डा सुधीर सिंह,छोटेलाल हलवाई, संघर्ष अग्रहरि,ओमप्रकाश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।