पशुओं के दवाखाने में आग से लाखों की क्षति
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_831.html
जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित आर्यस मेडिकल स्टोर पशुओं के दवाओं की दुकान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कंप्यूटर इनवर्टर सहित लाखों की दवाएं जलकर राख हो गई। बताते हैं कि वीरेंद्र नरेश यादव डाकघर के सामने पशु की दवाओं के होलसेल व फुटकर बिक्री करते हैं। रोज की भांति सोमवार शाम को दुकान बंद कर घर गए। रात नौ बजे दुकान के बगल दुकानदार जमील टेलर ने देखा कि आग की लपटें दुकान से निकल रही थी और चारों ओर धुआंफैला हुआ था। तत्काल उन्होंने मेडिकल संचालक को फोन कर अवगत कराया। मेडिकल संचालक ने शटर खोला तो देखा कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और इनवर्टर बैटरी कंप्यूटर सहित लाखों की दवाएं जल गई थी। मौके पर आसकृपास के लोग इकट्ठे होकर पानी, बालू, समर्सिबल चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाए। मंगलवार की सुबह मेडिकल संचालक वीरेंद्र नरेश यादव ने घटना की तहरीर थाने में दी।