पशुओं के दवाखाने में आग से लाखों की क्षति

जौनपुर। महाराजगंज थाना  क्षेत्र के मेन रोड स्थित आर्यस मेडिकल स्टोर पशुओं के दवाओं की दुकान में बीती रात  अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कंप्यूटर इनवर्टर सहित लाखों की दवाएं जलकर राख हो गई। बताते हैं कि वीरेंद्र नरेश यादव डाकघर के सामने पशु की दवाओं के होलसेल व फुटकर बिक्री करते हैं। रोज की भांति सोमवार शाम को दुकान बंद कर घर गए। रात नौ बजे दुकान के बगल दुकानदार जमील टेलर ने देखा कि आग की लपटें दुकान से निकल रही थी और चारों ओर धुआंफैला हुआ था। तत्काल उन्होंने मेडिकल संचालक को फोन कर अवगत कराया। मेडिकल संचालक ने शटर खोला तो देखा कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और इनवर्टर बैटरी कंप्यूटर सहित लाखों की दवाएं जल गई थी। मौके पर आसकृपास के लोग इकट्ठे होकर पानी, बालू, समर्सिबल चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाए। मंगलवार की सुबह मेडिकल संचालक वीरेंद्र नरेश यादव ने घटना की तहरीर थाने में दी।

Related

news 4399979553432966051

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item