भारी बारिश से बेघर हुए ग्रामीण पंचायत भवन में लिए शरण

जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्रो में भारी बारिश के चलते बेघर हुए असहाय गरीब परिवारों ने न्याय पंचायत भवन में लिया शरण।गांवों में स्थिति खस्ताहाल है।पूरा मामला सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के केवटली गांव के निषाद बस्ती का है। जहां गांव में पानी भरने से आधा दर्जन घर गिर पड़े हैं।और लोग पलायन को मजबूर हैं।जलभराव के कारण गांव की सड़के भी टूट गई है।कई जगह लोगों ने पानी निकासी के लिए सड़क भी काट दी है।‌ भारी बारिश के चलते बेघर हुए असहाय गरीब परिवार के लोगों ने न्याय पंचायत भवन में शरण लिए हैं।वही गरीब परिवारों का ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि दो दिनों तक भीगते हुए रोड़ पर लोग विताये ।दो दिनों तक न्याय पंचायत भवन का चाभी प्रधान नहीं दिए।जब कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से किया तो ,फिर जाकर न्याय पंचायत भवन के दो रूम का ताला खोला गया।जिससे गरीब परिवारों को मिला न्याय पंचायत भवन में शरण।वही लोगो की मानें तो अभी भी खाने पीने की परेशानी बनी हुई है। जिस छप्पर में रहते थे गरीब परिवार उसमें रखा राशन सामग्री भी पानी में भीग कर बर्बाद हो गया है।गरीब परिवारों का यह भी आरोप है कि कभी हम लोगों को देखभाल करने ग्राम प्रधान नहीं पहुंचे।कई बार गुहार भी लगाया गया लेकिन आज तक गरीब परिवार को कॉलोनी की मदद भी नहीं मिली।

Related

news 7587382276071613165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item