रेलवे स्टेशनों पर चलाया सफाई अभियान
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_82.html
जौनपुर। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती पर भारतीय रेलवे के साथ मिलकर सफाई अभियान का आयोजन किया है। इसके अन्तर्गत निरंकारी सेवादल ने एएनसीएफ के सदस्यों व श्रद्धालु, तथा सेवादल के अधिकारी जौनपुर जंक्शन तथा शाहगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में, सभी प्लेटफार्माें पर, सफाई का कार्य किया गया। जौनपुर जंक्शन पर सफाई अभियान का शुभारम्भ अमरनाथ विश्वकर्मा ने किया। लगभग 400 सेवादल के सदस्यों विशेष योगदान रहा। शाहगंज जंक्शन पर सफाई अभियान का शुभारम्भ श्री मानिक चन्द तिवारी ने किया। यहाँ पर भी लगभग 200 सेवादल के सदस्य सफाई अभियान में योगदान किये। ज्ञात हो कि निरंकारी मिशन रक्तदान, वृक्षारोपड़ तथा सफाई अभियान जैसे समाज, कल्याण कार्याें द्वारा समाज सेवा में निरन्तर बढ़चढ़ कर योगदान दे रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान’’ के लिए संत निरंकारी मिशन को अपना ब्राण्ड एम्बेस्डर घोषित किया है। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक बीप. सिंह, व डा॰ रक्षित मेड , पुरूषोत्तम गौतम अविनाश कुमार पाण्डेय , शैलेश कुमार ,तेज सिंह आर. एम. चतुर्वेदी, रमाशंकर, राजेश प्रजापति ,नरेन्द्र विश्वकर्मा उदय नारायण जायसवाल जी, शैलेन्द्र राम बचन व साध संगत भी शामिल हुए। हनुआडीह, इजरी जलालपुर, नौपेड़वां, दुर्गापार, त्रिलोचन, पट्टी नरेन्द्रपुर, बदलापुर, केराकत, गौराबादशाहपुर, मड़ियाहूँ, मदरहां आदि ब्राचांे से सफाई अभियान में शामिल होकर सफाई का कार्य किया।