यहाँ दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित नहीं की जाती
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_795.html
जौनपुर ।अखण्ड देवी ( अखड़ो माता) मन्दिर जमैथा पर पूरे नौ दिन माता की पूजा की
जाती है ।सभी ग्राम वासी विधि विधान से मां की पूजा करते है । विशेष बात
यह है कि यहाँ दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित नहीं की जाती है ।माता अखण्ड
देवी की ही पूजा की जाती है । अखड़ो माता इस गांव की ही नहीं बल्कि पूरे
क्षेत्र की कुल देवी है । नवरात्रि में इस मन्दिर की विशेष सजावट की जाती
है। यहाँ हवन-पूजन और जागरण का भी आयोजन होता है । नौ दिन पूरा क्षेत्र
धार्मिक माहौल में सराबोर रह्ता है ।मुख्य आयोजक हरिपाल सिंह रघुवंशी है
।उन्होंने ने बताया कि विगत पांच वर्ष से यहाँ नवरात्रि में माताजी की
पूजा गांव वालों के सहयोग से किया जाता रहा है । और हजारों श्रद्धालु मां
का आशिर्वाद ग्रहण कर रहे है ।