पूर्वांचल कुलपति के सद्बुद्धि हेतु हुआ हवन पूजन

जौनपुर।  नगर के बड़े हनुमान स्थित माँ सिद्धिदात्री देवी नव दुर्गा मन्दिर के परिसर में पीएचडी संघर्ष मोर्चा के लोगो ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल के कुलपति की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन किया। पीएचडी संघर्ष मोर्चा के लोगो द्वारा विगत दिनों से लगातार प्रवेश परीक्षा में हुई खामी को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में आज मोर्चा के प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कर्मकांडी सर्यूपारी ब्राह्मण संतोष शर्मा की उपस्थिति में बड़े हनुमान मंदिर के समीप माँ सिद्धिदात्री देवी नव दुर्गा मन्दिर के परिसर में हवन कुंड स्थल पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कुलपति के सद्बुद्धि हेतु हवन पूजन किया। इस अवसर पर प्रतिनिध्वकर्ता दिव्यप्रकाश सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रभु श्री राम ने संघर्षो की बदौलत असत्य पर विजय हासिल की उसी तरह पूर्वांचल कुलपति की मारी हुई मति को शुद्ध करने के लिए हम सभी ने हवन कर प्रभु से कामना की है कि अतिशीघ्र उनकी सद्बुद्धि ठीक हो जाये जिससे हम पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पैसों का लंबा खेल हुआ है जिसकी राज्यपाल द्वारा विशेष जांच एजेंसी द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को सजा मिले जिससे हम शोध अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में न पड़े। उन्होंने जनपद के तमाम छात्र संगठनों व छात्रों से आग्रह किया कि बड़े पैमाने पर हो रहे छात्रों के साथ अत्याचार पर अपनी चुप्पी तोड़े और हम छात्रों के कंटकाकीर्ण संघर्ष को मज़बूती प्रदान करने हेतु अपेक्षित सहयोग करें जब तक न्याय नही मिलेगा हम अभ्यर्थी गण अपनी लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे। युवा सपा नेता अतुल सिंह व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि आज सद्बुद्धि हवन के माध्यम से उन जिम्मेदार पदधिकारियों को जागृत करने कि कोसिस की गई है जिन्होंने पूर्वांचल विद्मश्विद्यालय के कुलपति को 17 अक्टूबर 2019 को कटक के रावेनसा विश्विद्यालय में एकॉस्टिक्स (श्रवण विज्ञान) में 36 वर्षो के उत्कृष्ट कार्य व नेतृत्व हेतु एकॉस्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 47वें राष्ट्रीय एकॉस्टिक्स संगोष्ठी के अवसर पर राष्ट्रीय एकॉस्टिक पुरस्कार द्वारा नवाजे जाने का एलान किया था जबकि यह पुरष्कार श्रवण विज्ञान के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सर्वोत्तम शोध हेतु दिया जाता है। ऐसे में श्री तिवारी ने मीडिया के माध्यम से छात्रों को मर्डर करने का गुरुज्ञान देने वाले पूर्वांचल कुलपति के तीन सालों के विवादित कृत्यों का भी मूल्यांकन कराए जाने का निवेदन किया है। पुरस्कार देने वाली अथॉरिटी से भी अनुरोध किया है कि रिवार्ड करने से पूर्व इनके अनैतिक कृत्यों को भी जान लें। इस मौके पर गौरव सिंह चंचल, संजय सोनकर गोपाल,हनुमन्त सिंह मोनू, रोहित यादव, विजय प्रताप, संदीप, शशांक, चंद्रपाल,विकास कन्नौजिया,नीरज यादव,प्रियंका,अनुश्री, अभय, अमन,सोनू रजक समेत तमाम अभ्यर्थी व सहयोगीगण मौजूद रहे।

Related

news 5406611187867051895

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item