शकील हुए नायब सदर
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_770.html
जौनपुर। सामाजिक कार्यकर्ता शकील मंसूरी को मरकजी सीरत कमेटी का नायब सदर मनोनीत
किया गया है। यह मनोनयन कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी ने मंगलवार को कमेटी
के पदाधिकारियों की आपसी सहमति से किया है।
शहर के मीरमस्त मोहल्ला निवासी शकील मंसूरी के मनोनयन पर विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोगों ने खुशी जताई है। श्री मंसूरी इसके पूर्व विभिन्न कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं में अहम ओहदे पर तैनात रहे हैं।
शहर के मीरमस्त मोहल्ला निवासी शकील मंसूरी के मनोनयन पर विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोगों ने खुशी जताई है। श्री मंसूरी इसके पूर्व विभिन्न कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं में अहम ओहदे पर तैनात रहे हैं।