‘मैं समय हूं’ नाटक का हुआ भव्य मंचन
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_77.html
जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत
सरकार के सहयोग से ज्योति आटर््स रंगमण्डल की प्रस्तुति ‘मैं समय हूं’ नाटक
का मंचन भव्यता के साथ किया गया। नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका में
आयोजित कार्यक्रम में नाटक भास कृत मध्यम व्यायोग एवं धर्मवीर भारती कृत
अंधायुग पर आधारित एक माह का नाटक कार्यशाला में जनपद के तमाम कलाकारों ने
यह प्रस्तुति तैयार किया। नाटक का निर्देशन जौनपुर रंगमंच के क्षेत्र में
सराहनीय कार्य कर रहे सज्जाद हुसैन ने किया। गांधारी एवं धृतराष्ट्र की
पश्चाताप की कहानी, हिडिम्बा पुत्र घटोत्कच की कहानी सुनाती है। जौनपुर में
सांस्कृतिक बनाने के लिये एवं कला का विकास हेतु नाटक का प्रदर्शन किया
गया। नाटक में सौरभ राय, महेश रूद्र, हर्ष सेठ, हजारी लाल मौर्य, प्रमोद
गुप्ता, अभिमन्यु पाण्डेय, अंशुमान राय, निशांत पाण्डेय, गुलाब सिंह,
प्रिया सिंह, देवेन्द्र देवा, चन्दन मौर्य, सचिन मौर्य, शिव प्रसाद गोंड ने
भूमिका निभायी।