भू-माफियाओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_768.html
जौनपुर। सरकारी भूमि पर कब्जा जमाये भू-माफियाओं पर सरकार की ओर से बढ़ी सख्ती के बीच प्रशासन ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विद्यालयों की जमीन हथियाए लोगों को जेल भेजने की तैयारी की गई है। आमतौर पर ऐसी शिकायतों पर आंखें मूंदे रखने वाले अधिकारी भी अब हरकत में हैं। एंटी भू-माफिया अभियान के तहत अब तक एक हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। जमीन कब्जा करने को लेकर बार-बार शिकायत मिलने वाले आरोपित जिला बदर किए जाएंगे।
बड़े पैमाने पर भू-माफिया सरकारी जमीनों को कब्जा जमाए हुए हैं। शिकायतों पर कार्रवाई न होने की वजह से ऐसे लोगों को मनोबल बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसे लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कार्रवाई को लेकर समस्त एसडीएम को सख्त हिदायत दी गई है। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तहसील से लेकर मुख्यालय तक एडीएम शिकायतों की मॉनीटरिग कर रहे हैं। भू-माफियायों के खिलाफ तहसीलों में मिली शिकायतें