छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में छठ पूजा को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर छठ पूजा की जाती है, वहां पर बैरिकेडिंग, गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था करा लें। वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुये शहर कोतवाल को ऐसे जगहांे पर महिला पुलिस की ड्यूटी भी लगाने को कहा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुये कहा कि जिन अधिकारियों को कार्य सौंपे गये हैं, उनको गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारीद्वय राम प्रकाश, डा. सुनील वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव सहित अंकित सिंह, मनोज तिवारी, ध्रुव कुशवाहा, प्रमोद श्रीवास्तव, लालमन निषाद, चन्दन निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8209573347149087922

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item