विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
                      बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, छात्रवृत्ति, विद्युतीकरण, आदि योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय से दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेसं सेवा, संस्थागत प्रसव की जानकारी प्राप्त करते हुए वेक्टर जनित रोगो का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव से समाज कल्याण द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं का कैम्प लगाकर लाभार्थियों को लाभ पहुचाने का निर्देश दिया।
                   इस अवसर पर मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल मिशन, स्वच्छ शौचालय आदि की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम रही उन्हें हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र ही लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ने 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यो को समय से गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देश दिये।
                      बैठक में उपायुक्त मनरेगा भुपेन्द्र सिंह, डीएफओ ए.पी. पाठक, डीएसटीओ रामदरश यादव, पशुचिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related

news 2112366058546948889

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item