मोदी सरकार व्यापारियों के दर्द को समझती हैः विश्वनाथ अग्रवाल

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विश्वनाथ अग्रवाल सदस्य व्यापार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की मंशा छोटे व्यापारियों को अधिक से अधिक राहत देना है, इसलिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड का उद्देश्य छोटे-छोटी समस्याओं को हल करके व्यापारियों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र ने कहा कि व्यापारी द्वारा दिये गये टैक्स से ही सरकार नयी-नयी योजनाओं को क्रियान्वित करती है, इसलिये व्यापारी की समस्याओं को सुलझाने के लिये बोर्ड की स्थापना हुई है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्याम मोहन अग्रवाल व भाजपा के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने व्यापारियों की तमाम समस्याओं को उठाया। साथ ही आह्वान किया कि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को और मजबूत किया जाय। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि आपकी तमाम कठिनाइयों को बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा तथा समस्याओं का निस्तारण भी किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक कपिलमुनि एवं संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक आलोक सेठ ने किया। इस अवसर पर नगर संयोजक संजय केडिया, राधेरमण जायसवाल, अजीत सोनी, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, कमल अग्रवाल, बच्चा निषाद, रमेश श्रीवास्तव, संजीव जायसवाल, राजीव वैश्य, राजकुमार बिन्द, सुरेन्द्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, प्रभात सेठ, कमल अग्रवाल, सुशील सिंह, भरत सेठ, विशाल वर्मा, विजय केडिया सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related

news 4888595791514290295

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item