मतदाता सूची में आधार घर बठे जोड़ रहे बीएलओ

जौनपुर।  विकास खण्ड बरसठी में निर्वाचन आयोग  के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ शासन की मन्शा है कि हर गाँव मे एक भी ब्यक्ति ऐसा न रह जाये कि उसका आधार लिंक न हुआ हो और वो देने से वंचित न रह जाये जिसके कारण हर गाँव में बीएलओ नियुक्त है जिससे लोगो का आसानी से ओटर आईडी कार्ड में आधार लिंक कराया जा सके लेकिन यहाँ तो बीएलओ साहब को इसकी अलग से कोई तनख्वाह मिले तब तो घर से हिले ,जबकि कुछ ही दिन शेष बचे है आधार को ओटर आईडी से जोड़ने के लिये ऐसे में सरकार की मनसा के विपरीत काम कर रहे हर कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिये नही तो ढाक के तीन पात वाली हाल होगी । ऐसे में कौन सी जन जागरूकता होगी जब लगाये गये अधिकारी साहब घर बैठकर सारी लिस्ट तैयार कर देंगे तो क्यो न वंचित रह जाये मतदाता मतदान करने से बताते चले कि शासन का आदेश है कि हर रविवार को गाँव के बीएलओ विद्यालय पर बैठकर आये हुये ब्यक्ति का आधार लेकर जमा करेंगे लेकिन बरसठी ब्लॉक में कुछ गाँवो को छोड़कर लगभग गाँव में कोई भी बीएलओ विद्यालय पर नही जाता क्यो जाए भी जब घर बैठे सबकुछ पका पकाया मिल जाये तो जाने और दौड़ने की क्या जरूरत है’’मतदाता सूची में आधार जोड़ने  को लेकर बीएलओ घर बैठकर कर रहे लीपा-पोती’।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item