तीन दिवसीय जनपद आगमन पर आये स्वामी पुण्यदेव
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_728.html
जौनपुर। योग गुरू स्वामी
रामदेव के निर्देशानुसार जनपद में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिये
मार्गदर्शन देने हेतु योग प्रचारक प्रकल्प के प्रमुख एवं मुख्य केन्द्रीय
प्रभारी स्वामी पुण्यदेव का आगमन 3 दिनों के लिये शनिवार को जनपद में हो
गया। जनपद के मड़ियाहूं में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सहित अनेक
कार्यक्रमों के माध्यम से योग शिक्षकों को सुदूर ग्रामीणांचलों में
निःशुल्क योग की कक्षाओं को संचालित करने हेतु मार्गदर्शन देंगे। जिला योग
प्रचारक सभाराज आर्य ने बताया कि स्वामी जी के नेतृत्व में शनिवार की सुबह
मड़ियाहूं तहसील के नगर क्षेत्र में जनजागरण योग यात्रा निकाली गयी। पतंजलि
योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि अलग-अलग
गांवों में सुबह के सत्र में योगाभ्यास व शाम को आरोग्य सभाओं का आयोजन
किया गया है जिसमें स्वामी पुण्यदेव द्वारा जन-जन को योग, आयुर्वेद एवं
प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिये
तरह-तरह के नुस्खे बताये जायेंगे। इस अवसर पर जिला योग प्रचारक मनोज योगी,
तहसील प्रभारी सुरेन्द्र, तेज बहादुर, प्रेमचन्द, संजय, उत्तम सहित सैकड़ों
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।