महिलाओ ने की शस्त्र पूजन

जौनपुर। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में वसुंधरा शाखा जोगियापुर में विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रवक्ता डॉ अनीता त्रिपाठी ने कहा कि विजयादशमी का पर्व उमंग उत्साह उल्लास एवं विजय का पर्व है । हम हिंदू समाज में व्याप्त बुराइयों पर विजय प्राप्त करने का संकल्प लें ,एवं राष्ट्र सेविका समिति की शाखा से जुड़कर शक्ति की उपासना एवं आराधना करते हुए नारी समाज को जागृत संगठित एवं राष्ट्र कार्य हेतु प्रेरित करें। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत प्रवक्ता श्रीमती नीतू सिंह जी ने कहा कि आज समाज में व्याप्त विषमता को दूर करने का संकल्प लेना होगा इसके लिए नारियों को एकजुट होकर नेतृत्व अपने हाथों में लेकर देश समाज राष्ट्र के हित में अपना अमूल्य योगदान देते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । इसके पूर्व राष्ट्र सेविका समिति की सेविका बहनों ने अपने अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया और यह संकल्प लिया कि देश विरोधी तत्वों को परास्त करने में ही हम शस्त्र का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख डॉक्टर सरला त्रिपाठी ने शाखा लगाते हुए एकल गीत प्रस्तुत किया। नगर सेवा प्रमुख शीला सिंह ने अमृत वचन प्रस्तुत किया । प्रार्थना अनुरंजनी त्रिपाठी ने कराया । जिला कार्यवाहिका नीतू सिंह जी ने आए हुए बहनों का आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया। विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर संपर्क प्रमुख श्रीमती सुचिता सिंह, नगर कार्यवाहिका अंजली त्रिपाठी ,डॉक्टर श्रीमती उषा सिंह जी, प्रेमलता सिंह,खुशी सिंह सहित अनेक बहनों ने प्रतिभाग किया

Related

news 988570860453072309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item