सरदार सेना ने निकाली सरदार सन्देश समता यात्रा

जौनपुर। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में लौहपुरूष भारत रत्न व आधुनिक भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के पूर्व संध्या पर सरदार सन्देश समता यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा नगर के लाइन बाजार से शुरू होकर वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा होते हुये विकास भवन पर स्थित भारत रत्न लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समाप्त हुआ। इस दौरान श्री पटेल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वह देश की एकता के सूत्रधार थे। ऐसे महापुरूष को भारत का लौहपुरुष कहा जाता है। गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गयी थी जिस पर उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुये छोटी-बड़ी रियासतों को भारत में विलय कराया। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, वृजेन्द्र पटेल, मुन्ना लाल, अमर बहादुर चौहान, रोबिन पटेल, त्रिभुवन नाथ, मनीष गौतम, सुबाष प्रजापति, रितिक पटेल, बिन्दा पटेल, अजय पटेल, रजनीश, अरूण कुमार, शशि पटेल, अनिल कुमार, इन्द्रेश कुमार, अमन भारती, राजकुमार मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 7324815313633103931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item