कर्मचारी संघ के भवन में चलती है कैण्टीन
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_7.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में मनमाने तरीके से दुकानों के संचालन कराये जाने से जहां राजस्व की हानि हो रही है वहीं लोग प्रशासन की खिल्ली उड़ाने में भी परहेज नहीं कर रहे है। आलम यह है कि कलेक्ट्रेट के तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के लिए एलाट किये गये भवन में कमाई के लिए चाय समोसा की कैण्टीन खोलवा दिया गया है। नाजिर ने नियम कानून का मजाक बनाते हुए जहां चाहे गुमटी और अवैध तरीके से दुकान खोलवा दिया है। कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दीवार से सटी तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बैठक करने और अन्य संगठन के कार्यो के लिए भवन एलाट किया गया है लेकिन आज तक उक्त भवन में संगठन की कोई बैठक नहीं हुई और उसमें कैण्टीन का संचालन कराया जा रहा है। इसी प्रकार से लाइन बाजार और कलेक्ट्रेट तिराहे जाने वाली सड़क पर मुख्य गेट के बगल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के लिए भवन आबंटित है उसमे भी चाय पकौड़ी खुले आम बेचकर प्रशासन का माखौल बनाया जा रहा है। आधे दर्जन से अधिक जिम्मेदार अधिकारी यहां बैठते है लेकिन कभी किसी ने यह सब देखने की जहमत गवारा नहीं किया। दुव्र्यवस्था का आलम यह है कि कलेक्ट्रेट में सार्वजनिक तथा दिव्यांगों के के लिए बने शौचालयों पर भी ताला लगा रहता है। यहां कब किस प्रकार के सामानों की दुकान खुल जाय यह नाजिर की मर्जी पर शामिल है। कर्मचारी भवन में कैण्टीन संचालन के बारे में नाजिर ने पूछे जाने पर बताया कि संघ के अध्यक्ष को भवन दिया गया है वहीं लोग जा चाहे दुकान खोलवा दिये है। लोगों का कहना है कि यह सरकारी परिसर है कि मछली बाजार की तरह ठेले खोमचे पर सामान बेचा जा रहा है।