मृत शिक्षक के दोषियों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही :अरविन्द शुक्ल

जौनपुर।  प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय जमौली,सुईथाकला में कार्यरत  कृष्ण कुमार मिश्र की आन ड्यूटी विद्युत स्पर्शाघात से हुयी मृत्यु की जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।
    जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने बताया कि शासनादेश है कि विद्यालय के प्रांगण में किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा सकता। परन्तु शासनादेश के विपरित प्रधानाध्यापके मना करने के बावजूद विद्यालय परिसर में कुछ लोगों के द्वारा विद्यालय में धार्मिक आयोजन हेतु पण्डाल की स्थापना की गयी और पण्डाल का विद्युत कनेक्शन नंगे तार से किया गया। जिसके कारण रसोइया को बचाने में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार मिश्र की जान चली गयी।
    प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि अनुमति के बिना विद्यालय में पण्डाल की स्थापना कराने वाले एवं नंगे तार से विद्युत सप्लाई का कनेक्शन करने वाले लोगों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय, जिससे कि विद्यालयों में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ती न हो सके।
    प्रतिनिधि मण्डल में रविचन्द यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, रामदुलार यादव, लाल साहब यादव, संतोष सिंह, सुनील यादव, विष्णु तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 8893215069280816642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item