पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मेला क्षेत्र भ्रमण कर लिया जायजा, दिया निर्देश

मुँगराबादशाहपुर(जौनपुर ) । मुँगराबादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप 14 व 15 अक्टूबर को सकुशल संपन्न व शांति व्यवस्था बनाए रखने के  लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने मेला क्षेत्र व मुख्य नगर का गश्त कर जायजा लिया। गस्त के दौरान मेले के मुख्य मार्ग पर जो विद्युत तारे लटक रही थी उन्हें ऊपर की जाने का निर्देश एसडीओ व जेई को दिया  ताकि मेले में चौकी से विद्युत तार ना में छुएं और कोई अनहोनी घटना ना हो उसी दौरान आज सुरक्षित स्थानों पर उन्होंने इंस्पेक्टर मुँगराबादशाहपुर अनिल कुमार सिंह को 2-2 कांस्टेबल लगाने का निर्देश दिया और कहा कि टर्निंग पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरतनी  ताकि मेले में आए हुए सभी लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उसी दौरान क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुए कहा कि रास्ते में जहां पर गड्ढे हैं और सड़के टूटी हुई हैं उसे ठीक कराने का काम नगर पालिका जेईई को कहा गया। पूरा मेला क्षेत्र गस्त के उपरांत एक बैठक थाना मुंगरा बादशाहपुर के परिसर में किया गया जिसमें नगर के प्रबुद्ध जन व नगर पालिका चेयरमैन विद्युत विभाग एसडीओ व जेई आदि लोगों ने एसपीआरए संजय राय के समक्ष अपनी समस्या रखी उसी दौरान एसपीआरए संजय राय ने चेयरमैन शिव गोविंद साहू को नगर की साफ-सफाई व लाइट व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त  बनाए रखने के लिए निर्देश किया। उन्होंने आगे बताया कि मेले को सुरक्षा दृष्टि बनाए रखने के लिए एक गाड़ी पीएसी, 10  एसओ ,डेढ़ सौ कांस्टेबल ,महिला कांस्टेबल ,फायर ब्रिगेड ,ट्रैफिक पुलिस ,चिकित्सा व्यवस्था आदि  मेले की निगरानी करेंगी अवसर पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार गुप्त, सत्येंद्र सिंह फंटू ,चेयरमैन शिव गोविंद साहू, राजीव कुमार केसरी ,रामकुमार जायसवाल ,अभिषेक शुक्ला, रंजीत गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4903713630954444754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item