हत्या प्रयास में पिता-पुत्र गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_662.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र
के भरौली गांव में बीते बुधवार को तालाब से मछली पकड़ने के विवाद में गांव
के ही शहनवाज को पीटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। इसको लेकर की
गयी शिकायत पर गांव के इश्तियाक अहमद व उसके पुत्र आजम खान पर धारा 147,
323, 504, 506, 452, 324, 427, 308, 34 के तहत मामला पंजीकृत हुआ।
उपनिरीक्षक सितलू राम ने आरक्षी अनिल कुमार व राजकुमार यादव के साथ दोनों
आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।