जौनपुर की बेटी ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में किया टॉप
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_657.html
जौनपुर। नगर के सरफराजपुर निवासी रचना विशेष विद्यालय के प्रबन्धक नसीम
अख्तर की पुत्री रूखसार नसीम शेख ने गुजरात के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के
मनोविज्ञान विभाग के अन्तर्गत स्पेशल बीएड इंटेलेक्चुअल डिसाबिलिटी के
द्वितीय सेमेस्टर में 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम
स्थान प्राप्त किया है। इनके इस सफलता से यूनिवर्सिटी का मनोविज्ञान विभाग
गौरवान्वित हुआ है। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो0 सुरेश मकवाना, बीएड
स्पेशल एजुकेशन (आईडी) के समन्वयक प्रो0 समीर जे पटेल सहित विश्वविद्यालय
परिवार ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके पूर्व रूखसार नसीम शेख
दो वर्षीया डिप्लोमा डीएड (एम आर) रचना विशेष विद्यालय से प्रथम श्रेणी में
उत्तीर्ण कर चुकी है। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने
गुरूजन को देती हैं। इनकी सफलता पर रचना विशेष विद्यालय परिवार में हर्ष का
माहौल है।