डीपीआरओ सहित तीन की गिरफ्तारी की सीएम से मांग

जौनपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर सुधीर कुमार श्रीवास्तव  के विरूद्ध थाना लाइन बाजार में 419,420,467, 468,471 आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमें विवेचक सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुरेश कुमार मौर्य विवेचना के दौरान उक्त धाराओं के साथ 409 और 120 बी शामिल होना पाया गया। इसकी बढ़ोत्तरी करते हुए डीपीआरओ, ग्राम प्रधान सुशील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव के विरूद्ध आरोप पत्र तय होकर क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में  प्रेषित किया गया और अभियुक्त राम दरश के विरूद्ध विवेचना चल रही है। उक्त आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्य मंत्री को भेजकर भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जब निवर्तमान पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिला तो उन्होने बताया कि उक्त मुकदमें में दबाव है। अभियुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव उच्च न्यायालय इलाहाबाद से गिरफ्तारी स्थगन आदेष प्राप्त कर लिये थे। बयान लेने के पष्चात क्षेत्राधिकारी नगर के माध्यम से न्यायालय प्रेषित किये एवं एक अभियुक्त राम दरष खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहूं की गिरफ्तारी का प्रयास किये और विवेचना प्रचलित है। इस बारे में पता चला है कि आरोप पत्र न्यायालय नहीं भेजा गया है पुनः विवेचना हेतु लाइन बाजार भेज दिया गया है। लाइन बाजार के थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमें की विवेचना थाना लाइन बाजार भेज दिया गया है इसका निस्तारण वही से होगा। जिलाध्यक्ष ने मांग किया है कि पुलिस महानिदेषक से प्रकरण की जांच कराते हुए आरोप पत्र न्यायालय भेजा जाय और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाय।

Related

news 1981944513636188752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item