सड़क हादसे में दो लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_630.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर कुरनी गांव में बाइक एवं साइकिल के बीच हुई टक्कर में बाइक एवं साइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि उक्त गांव में 40 वर्षीय छोटे लाल पुत्र कालूराम एवं साइकिल सवार हो कर जा रहे थे कि 45 वर्षीय रामसागर पुत्र जयकरन निवासी कुरनी थाना सिकरारा के बीच टक्कर हो गयी। घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।