मरकजी सीरत कमेटी की नयी टीम गठित

जौनपुर। शीराज-ए-हिन्द जौनपुर का आगामी 10 नवम्बर को होने वाला ऐतिहासिक जुलूस मदह-ए-सहाबा व जलसा सीरतुन्नबी की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मरकजी सीरत कमेटी की बैठक दरगाह हजरत फाजिल शाह शेख मोहामिद में हुई जिसकी अध्यक्षता अरशद कुरैशी अध्यक्ष ने किया। कमेटी की आगामी जुलूस व जलसा के सिलसिले में टीम गठित करने के बारे में चर्चा हुई। साथ ही नेहाल अंसारी, शकील मंसूरी, नियाज ताहिर शेखू, डा. तुफैल अंसारी, इशबा सिद्दीकी उपाध्यक्ष अंजुम सिद्दीकी, अबू तालिब अंसारी, अशफाक मंसूरी, अबुजर शेख, उमर मंसूरी महासचिव, शमीम अहमद कोषाध्यक्ष, शकील मुमताज आय व्यय निरीक्षक, शफीक गोप, शमशेर कुरैशी, सलीमुल्लाह खान, शहाबुद्दीन राइनी, शोएब कादरी, अमीरूल्लाह राइनी, साकिब अंसारी, समीर असलम खान, शाहिद कमर अंसारी सचिव, शाहिद सिद्दीकी, मोहम्मद जुबैर, दानिश सिद्दीकी, सलमान मालिक संयुक्त सचिव, अजवद कासमी मीडिया प्रभारी, रफीक अहमद सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किये गये।

Related

news 4050418924861822474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item