मरकजी सीरत कमेटी की नयी टीम गठित
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_621.html
जौनपुर। शीराज-ए-हिन्द जौनपुर का
आगामी 10 नवम्बर को होने वाला ऐतिहासिक जुलूस मदह-ए-सहाबा व जलसा
सीरतुन्नबी की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मरकजी सीरत कमेटी की
बैठक दरगाह हजरत फाजिल शाह शेख मोहामिद में हुई जिसकी अध्यक्षता अरशद
कुरैशी अध्यक्ष ने किया। कमेटी की आगामी जुलूस व जलसा के सिलसिले में टीम
गठित करने के बारे में चर्चा हुई। साथ ही नेहाल अंसारी, शकील मंसूरी, नियाज
ताहिर शेखू, डा. तुफैल अंसारी, इशबा सिद्दीकी उपाध्यक्ष अंजुम सिद्दीकी,
अबू तालिब अंसारी, अशफाक मंसूरी, अबुजर शेख, उमर मंसूरी महासचिव, शमीम अहमद
कोषाध्यक्ष, शकील मुमताज आय व्यय निरीक्षक, शफीक गोप, शमशेर कुरैशी,
सलीमुल्लाह खान, शहाबुद्दीन राइनी, शोएब कादरी, अमीरूल्लाह राइनी, साकिब
अंसारी, समीर असलम खान, शाहिद कमर अंसारी सचिव, शाहिद सिद्दीकी, मोहम्मद
जुबैर, दानिश सिद्दीकी, सलमान मालिक संयुक्त सचिव, अजवद कासमी मीडिया
प्रभारी, रफीक अहमद सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किये गये।