तुम्हारी मौत बोल रहा हूं........
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_62.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र निवासी सूरज से मुख्तार अंसारी के नाम पर
पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के अज्ञात आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। पुलिस मामले की
जांच-पड़ताल में जुट गई है।
चंदवक थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुर निवासी सूरज ने कोर्ट में धारा 156 (3)के तहत अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि उसके मोबाइल पर कुछ दिनों से मिस काल आता रहता था तो वह अनसुना कर देता था। इसके बाद पांच व छह जुलाई को उसने फोन रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति भारी आवाज में लगातार गालियां दिये जा रहा था। पूछने पर कहा कि तुम्हारी मौत बोल रहा हूं। वह पांच लाख रंगदारी मांग रहा था। पूछने पर बताया कि हम लोग मुख्तार अंसारी के आदमी हैं। तुम्हारे नाम की सुपारी लिए हैं। तुम्हें दस दिन का समय देते हैं अगर रुपये नहीं दोगे तो इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि तुम्हारी लाश भी तुम्हारे घर वाले पहचान नहीं पाएंगे। घर की महिलाओं के अपहरण करने एवं उन्हें बेचने की भी धमकी दे रहा था। आरोपित की धमकी से वह एवं उसका परिवार अत्यंत भयभीत है। कभी भी कोई अनहोनी की घटना हो सकती है। भाड़े के बदमाश उसके एवं उसके परिवार के खिलाफ संगीन वारदात करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी व अन्य जगह सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर चंदवक पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है।
चंदवक थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुर निवासी सूरज ने कोर्ट में धारा 156 (3)के तहत अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि उसके मोबाइल पर कुछ दिनों से मिस काल आता रहता था तो वह अनसुना कर देता था। इसके बाद पांच व छह जुलाई को उसने फोन रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति भारी आवाज में लगातार गालियां दिये जा रहा था। पूछने पर कहा कि तुम्हारी मौत बोल रहा हूं। वह पांच लाख रंगदारी मांग रहा था। पूछने पर बताया कि हम लोग मुख्तार अंसारी के आदमी हैं। तुम्हारे नाम की सुपारी लिए हैं। तुम्हें दस दिन का समय देते हैं अगर रुपये नहीं दोगे तो इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि तुम्हारी लाश भी तुम्हारे घर वाले पहचान नहीं पाएंगे। घर की महिलाओं के अपहरण करने एवं उन्हें बेचने की भी धमकी दे रहा था। आरोपित की धमकी से वह एवं उसका परिवार अत्यंत भयभीत है। कभी भी कोई अनहोनी की घटना हो सकती है। भाड़े के बदमाश उसके एवं उसके परिवार के खिलाफ संगीन वारदात करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी व अन्य जगह सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर चंदवक पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है।