दाउद समेत सात बैंक मैनेजर ! गिरफ्तार , लगा चूके है सैकड़ो ग्राहकों को चूना
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_613.html
जौनपुर। भोलेभाले बैक ग्राहको की मोबाईल पर फोन करके अपने आपको बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ग्राहको के खाते से पैसा उड़ाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए सात जालसाजो को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पुछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग मुंबई,दिल्ली ,झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाकर जनता की गाढ़ी कमाई को आन लाइन लूटने का काम करते चले आ रहे है। यह गिरोह अब तक तीन सौ से अधिक बैंक ग्राहको चूना लगाते हुए करोड़ो रूपये उड़ा चुका है।
प्रतिदिन किसी न किसी बैंक कस्टमर की मोबाईल पर काल आती है, काल करने वाला अपने आपको बैंक मैनेजर बताते हुए बोलता है कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है यदि आप एटीएम की सेवा जारी रखना चाहते है तो एटीएम कार्ड के पीछे दिये नम्बर तुरन्त बताये। होशियार ग्राहक तो समझ जाता है कि यह किसी फ्राड का काल है वह फोन काट देता है लेकिन कुछ भोलेभाले लोग काल को सही मानते हुए तुरन्त अपने एटीएम का नम्बर बता देते है। नम्बर बताते ही उसके खाते से पैसा निकलना शुरू हो जाता है। जब ग्राहक के मोबाईल पर पैसा निकलने का मैसेज आता है तब उसकी नींद टूटती है कि वह फौरन भागकर बैक जाकर पैसा निकलने की शिकायत करता है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ऐसी सैकड़ो शिकायते अलग अलग पुलिस स्टेशनो पर दर्ज है। इन जालसाजो को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने एक टीम गठित किया था।लाइनबाजार थाने की पुलिस को मुखवीर ने सूचना दिया कि ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य रोडवेज पर मौजूद है । सूचना मिलते ही लाइनबाजार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, साइबर सेल के ओपी जायसवाल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके सभी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने बताया कि इस गैंग का मुखिया आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद दाउद है। पुछताछ में उसने बताया कि बताया कि हम लोग ग्राहको को कालिंग करके आनलाइन ठगी का एक संगठित गिरोह चलाते है। वह 2017 से जामताडा (झारखण्ड )निवासी अलीमूद्दीन के सम्पर्क मे है, पहले दाऊद मुम्बई मे अलीमूद्दीन के सम्पर्क मे आया और वही से आनलाइन ठगी के गिरोह का काम करना शुरू किया ,इसके अनुसार यह अपने निचे आठ से दस लोगो का एक गिरोह रखता है, जो गाँव –गाँव घुमकर नये उम्र के लड़को को दो से ढाई हजार रूपये का प्रलोभन देकर उनके आधार कार्ड से खाते खुलवाते है। तथा खाता खुलने के बाद उन ग्रामीणो से उनका पासबुक, चेकबुक . एटीएम कार्ड एंव जिस मो0नं0 से खाता लिंक होता है। वह सीम कार्ड भी ले लेते है। दाऊद के द्वारा ऐसे प्रत्येक खाते के लिए सात से साढे सात हजार रूपये अपने निचे के गिरोह के सदस्यो को दिया जाता है। पुनः दाउद के द्वारा इस प्रकार से प्राप्त खातो को जामताडा झारखण्ड मे अलीमुद्दीन अंसारी व साहबाज अंसारी उर्फ बादशाह जैसे बडे गैंग चलाने वाले जालसाजो को दस हजार रूपये प्रत्येक खाते के हिसाब से बेच दिया जाता है। इस पुरे गिरोह के द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तो से इस प्रकार से खाते सीधे –साधे लोगो को धोखा देकर खुलवाये जाते एंव आनलाइन ठगी करके इनके द्वारा ई वालेट मे ट्रान्सफर पैसे को इन्ही खातो मे ट्रान्सफर कर तुरन्त निकाल लिया जाता है। दाउद के द्वारा पुछताछ मे बताया गया कि अलीमूद्दीन अंसारी को पिछले माह दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल द्वारा अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया तथा इसके साथ इस गिरोह का मनोज यादव निवासी आजमगढ दिल्ली मे गिरफ्तार किया गया, अलीमुद्दीन के गिरफ्तारी के पश्चात दाउद एंव इसके गिरोह के लोगो के द्वारा जामताडा झारखण्ड निवासी सहबाज अंसारी के साथ मिलकर आनलाइन व एटीएम कार्ड का पिन कोड पुछकर धोखाधड़ी किया जाने लगा अब तक दाउद के द्वारा अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर दो सौ पचास से तीन सौ खाते खुलवाकर जामताडा झारखण्ड मे विभिन्न गिरोहो को बेचा गया है। इस गिरोह के द्वारा पुरे देश के विभिन्न प्रान्तो मे ठगी की गई ।दाऊद के पास से प्राप्त डायरी से इसके द्वारा महाराष्ट्र , गुजरात, उत्तर प्रदेश. विहार, झारखण्ड के लोगो के साथ जिन खातो से धोखाधडी किया गया उसका विवरण अंकित है। जिसकी गहनता से जाँच की जा रही है।प्रथम दृष्टया इस गिरोह के द्वारा करोडो रूपये का फ्राड किया गया है। जिसके बारे मे गहनता से जाँच की जा रही है।
गिरफ्तार ठगो के नाम व पता
प्रतिदिन किसी न किसी बैंक कस्टमर की मोबाईल पर काल आती है, काल करने वाला अपने आपको बैंक मैनेजर बताते हुए बोलता है कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है यदि आप एटीएम की सेवा जारी रखना चाहते है तो एटीएम कार्ड के पीछे दिये नम्बर तुरन्त बताये। होशियार ग्राहक तो समझ जाता है कि यह किसी फ्राड का काल है वह फोन काट देता है लेकिन कुछ भोलेभाले लोग काल को सही मानते हुए तुरन्त अपने एटीएम का नम्बर बता देते है। नम्बर बताते ही उसके खाते से पैसा निकलना शुरू हो जाता है। जब ग्राहक के मोबाईल पर पैसा निकलने का मैसेज आता है तब उसकी नींद टूटती है कि वह फौरन भागकर बैक जाकर पैसा निकलने की शिकायत करता है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ऐसी सैकड़ो शिकायते अलग अलग पुलिस स्टेशनो पर दर्ज है। इन जालसाजो को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने एक टीम गठित किया था।लाइनबाजार थाने की पुलिस को मुखवीर ने सूचना दिया कि ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य रोडवेज पर मौजूद है । सूचना मिलते ही लाइनबाजार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, साइबर सेल के ओपी जायसवाल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके सभी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने बताया कि इस गैंग का मुखिया आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद दाउद है। पुछताछ में उसने बताया कि बताया कि हम लोग ग्राहको को कालिंग करके आनलाइन ठगी का एक संगठित गिरोह चलाते है। वह 2017 से जामताडा (झारखण्ड )निवासी अलीमूद्दीन के सम्पर्क मे है, पहले दाऊद मुम्बई मे अलीमूद्दीन के सम्पर्क मे आया और वही से आनलाइन ठगी के गिरोह का काम करना शुरू किया ,इसके अनुसार यह अपने निचे आठ से दस लोगो का एक गिरोह रखता है, जो गाँव –गाँव घुमकर नये उम्र के लड़को को दो से ढाई हजार रूपये का प्रलोभन देकर उनके आधार कार्ड से खाते खुलवाते है। तथा खाता खुलने के बाद उन ग्रामीणो से उनका पासबुक, चेकबुक . एटीएम कार्ड एंव जिस मो0नं0 से खाता लिंक होता है। वह सीम कार्ड भी ले लेते है। दाऊद के द्वारा ऐसे प्रत्येक खाते के लिए सात से साढे सात हजार रूपये अपने निचे के गिरोह के सदस्यो को दिया जाता है। पुनः दाउद के द्वारा इस प्रकार से प्राप्त खातो को जामताडा झारखण्ड मे अलीमुद्दीन अंसारी व साहबाज अंसारी उर्फ बादशाह जैसे बडे गैंग चलाने वाले जालसाजो को दस हजार रूपये प्रत्येक खाते के हिसाब से बेच दिया जाता है। इस पुरे गिरोह के द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तो से इस प्रकार से खाते सीधे –साधे लोगो को धोखा देकर खुलवाये जाते एंव आनलाइन ठगी करके इनके द्वारा ई वालेट मे ट्रान्सफर पैसे को इन्ही खातो मे ट्रान्सफर कर तुरन्त निकाल लिया जाता है। दाउद के द्वारा पुछताछ मे बताया गया कि अलीमूद्दीन अंसारी को पिछले माह दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल द्वारा अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया तथा इसके साथ इस गिरोह का मनोज यादव निवासी आजमगढ दिल्ली मे गिरफ्तार किया गया, अलीमुद्दीन के गिरफ्तारी के पश्चात दाउद एंव इसके गिरोह के लोगो के द्वारा जामताडा झारखण्ड निवासी सहबाज अंसारी के साथ मिलकर आनलाइन व एटीएम कार्ड का पिन कोड पुछकर धोखाधड़ी किया जाने लगा अब तक दाउद के द्वारा अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर दो सौ पचास से तीन सौ खाते खुलवाकर जामताडा झारखण्ड मे विभिन्न गिरोहो को बेचा गया है। इस गिरोह के द्वारा पुरे देश के विभिन्न प्रान्तो मे ठगी की गई ।दाऊद के पास से प्राप्त डायरी से इसके द्वारा महाराष्ट्र , गुजरात, उत्तर प्रदेश. विहार, झारखण्ड के लोगो के साथ जिन खातो से धोखाधडी किया गया उसका विवरण अंकित है। जिसकी गहनता से जाँच की जा रही है।प्रथम दृष्टया इस गिरोह के द्वारा करोडो रूपये का फ्राड किया गया है। जिसके बारे मे गहनता से जाँच की जा रही है।
गिरफ्तार ठगो के नाम व पता
1-मुहम्मद दाउद पुत्र मुहम्मद अयूब नि0
गहनी खुर्द थाना फूलपुर आजमगढ।
2-अमरेश प्रताप पुत्र पुद्दुन राम
नि0 सेनापुर थाना केराकत जौनपुर ।
3-उमानाथ पुत्र मुसाफिर नि0 पचवध
थाना केराकत जौनपुर ।
4-बृजेश कुमार पुत्र अनिल कुमार
नि0 जिन्दुपुर थाना बरदह आजमगढ ।
5-राकेश कुमार पुत्र हीरालाल नि0
सैदखानपुर (बेलवरिया) केराकत जौनपुर ।
6-रिकू कुमार पुत्र बनारसी नि0
गडौली थाना देवगाव आजमगढ।
7-अरूण कुमार पुत्र श्रीप्रकाश नि0 गडौली
देवगाव आजमगढ ।
बरामद सामान का विवरण-
1-आठ अदद
मोबाइल(विभिन्न कम्पनियो के)
2. तेरह
अदद मोबाईल सीम कार्ड
3- आठ
अदद एटीएम कार्ड
4- एक
अदद डायरी
5- एक
अदद आधार कार्ड
6- दो
अदद मोहर
7- एक
अदद पासबुक
8- एक
अदद कट्टा 303 बोर व एक जिन्दा कारतूस
9- एक
अदद मोटर सायकिल व दूसरे मोटर सायकिल की रजि0 प्रपत्र
10. कुल
प्राप्त रूपये 6790 बरामद
आपराधिक
इतिहास-
1-मु0अ0सं522/19
धारा 419/420/467/468/471/406/323/504/506/143भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
2.मु0अ0सं0
441/19धारा 420 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर
3-
मु0अ0स0 455/19 धारा 379 भादवि व67 आईटी एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर
4-मु0अ0स0
524/19 धारा 3/27 आयुध अधि0 थाना लाइन
बाजार जौनपुर
5-मु0अ0स0
425/19 धारा 41/411 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
6.मु0अ0सं0
234/16धारा3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ(दाउद)
7.
मु0अ0सं0 156/16 धारा 395/412 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ(दाउद)
8.मु0अ0स0
158/16 धारा 3/25 आर्मसएक्टथाना सरायमीर जनपद आजमगढ(दाउद
9-मु0 अ0
सं0 185/19 धारा 420 भा0 द0 वि0 व 66 आईटीएक्ट थाना खोपोलीरायगढ महाराष्ट्र